Sep 27, 2024, 02:28 PM IST
कौन है भारत का सबसे गरीब शहर
Sumit Tiwari
भारत के कुछ शहर अपने विकास और समृद्धि के लिए जाने जाते हैं.
तो वही कुछ शहर ऐसे भी हैं जो कि अपनी गरीबी के लिए चर्चित हैं.
लेकिन क्या आप जातने हैं कि भारत का सबसे ज्यादा गरीब शहर कौन सा है.
यहां तक की नीति आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार इस शहर की साक्षरता आबादी भी बुहत कम है.
इस लिस्ट में ओडिशा का नबरंगजिला है. ये चावल की खेती के लिए जाता है.
ओडिशा का रायगढ़ भी गरीब शहरों की लिस्ट में आता है.
अब भारत के सबसे गरीब शहर की बात करें तो ये एमपी का अलीराजपुर जिला है.
इस जिले की 76.5 फ़ीसदी आबादी गरीबी रेखा के नीचे की है. यहां साक्षरता दर भी भारत में सबसे कम है.
Next:
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा डक पर आउट करने वाले गेंदबाज
Click To More..