May 14, 2024, 12:39 PM IST

आज की सुपरस्टार एक्टर्स से ज्यादा थी इन तवायफों की फीस 

Smita Mugdha

आजादी से पहले भारत में तवायफें किसी भी शाही और अमीर घरानों की महफिल की शान होती थीं. 

इनका मुजरा और गीत-संगीत का कार्यक्रम देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचते थे. 

इनमें से कई तवायफें बेहद पैसेवाली भी थीं और हर महफिल में अपनी कला के प्रदर्शन के बदले काफी पैसे कमाती थीं. 

इनकी कमाई की तुलना आज की सुपरस्टार एक्ट्रेस के साथ करें, तो शायद ये भी एक दिन की महफिल के लाखों रुपये चार्ज करती थीं. 

भारत की सबसे महंगी तवायफों में से एक थीं गौहर जान, महफिल में 100 सोने की गिन्नियां लेने के बाद ही परफॉर्म करती थीं. 

गौहर जान और उस दौर की कुछ तवायफों को अंग्रेजों की महफिल में भी परफॉर्म करने के लिए बुलाया जाता था. 

'अवध की बेग़म' नाम से मशहूर बेगम हजरत महल भी किसी महफिल में सोने की गिन्नियां लेकर परफॉर्म करती थीं.

जेद्दनबाई भी अपने दौर की सबसे महंगी और नामचीन तवायफों में से थीं जिन्हें मुंहमांगी रकम देने के लिए अमीर तैयार रहते थे.

उस दौर में तवायफें अपनी कला के लिए काफी गंभीर होती थीं और बचपन से गीत-संगीत का अभ्यास करती थीं.