Jul 20, 2024, 08:45 PM IST

ताकत में अर्जुन के समान थे महाभारत के ये योद्धा

Sumit Tiwari

महाभारत में अर्जुन के सबसे बड़ा धनुर्धर और पराक्रमी योद्धा माना गया है. 

लेकिन क्या आप जानते है कि इस युद्ध में अर्जुन के समान कई योद्धाओं ने भाग लिया था. 

कौरव और पांडवों में कई ऐसे वीर शक्तिशाली योद्धा थे, जिनका सामना कोई नहीं कर सकता था.

भीष्म पितामह के पास अपार शक्ति थी. बिना उनकी इच्छा के कोई भी उन्हें परास्त नहीं कर सकता था.

अभिमन्यु भी अपने पिता के समान शक्तिशाली था, अभिमन्यु को द्वंद युद्ध में हरा पाना मुश्किल था.

द्रोणाचार्य अर्जुन के गुरू थे उनको कभी भी सीधे पराजित नहीं किया जा सकता था.

कृपाचार्य भी इस युद्ध के सबसे शक्तिशाली योद्धाओं में एक थे. 

अश्वथामा गुरू द्रोणाचार्य का पुत्र था. वह भी शस्त्र विद्या में निपुण था.  

कर्ण के पास भी अर्जुन के समान शक्तियां थी. उसके पास विजय रथ भी था.

भीम के पास 10 हजार हाथियों का बल था. उससे गदा युद्ध में जीत पाना असंभव था.