Jul 1, 2024, 10:05 PM IST

मुगल बादशाह के गुप्त कमरों का राज़ जानती थी ये तवायफ

Smita Mugdha

कुछ तवायफों के हुस्न और कला का जादू मुगल बादशाहों के सिर पर भी चढ़कर बोलता था. 

ऐसी ही एक तवायफ नूर बाई दिल्ली की हवेली में रहती थी, जिसकी खूबसूरती के दीवाना उस दौर का मुगल बादशाह भी था.

मुगल बादशाह नसीरुद्दीन मुहम्मद शाह रंगीला भी नूर बाई की अदाओं का दीवाना था और उस पर खूब दौलत लुटाता था. 

कहा जाता है कि नूर बाई के हुस्न का दीवाना रंगीला उसे महल के गुप्त रास्ते और राज तक बताने लगा था.  

मोहम्मद शाह रंगीला के पगड़ी में कोहिनूर रखता था और यह राज उसने नूर बाई को भी एक रोज बताया था.

नूर बाई ने ही यह राज़ दिल्ली पर आक्रमण करने वाले नादिर शाह को बताई थी जो कोहिनूर हीरा लूटकर ले गया.

नूर बाई की खूबसूरती के चर्चे उस दौर में दिल्ली से लेकर लाहौर तक थे और बादशाह ने उस पर खूब पैसा लुटाया था.

नादिर शाह ने पगड़ी बदलने की रस्म के बहाने मोहम्मद शाह रंगीला से कोहिनूर हीरा लूटा था.

नूर बाई की खूबसूरती में डूबे रंगीला ने महल और शासन के अहम राज उसे बताए जिसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी.