Apr 30, 2024, 03:18 PM IST

देवभूमि हिमाचल या उत्तर प्रदेश नहीं इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा मंदिर

Smita Mugdha

भारत के कई शहर अपने खास मंदिरों के लिए जाने जाते हैं और दुनिया भर से लोग वहां पहुंचते हैं. 

क्या आप जानते हैं कि देश के किस राज्य में मंदिरों की संख्या सबसे ज्यादा है? 

आप सोच रहे होंगे कि हिमाचल प्रदेश या उत्तर प्रदेश में ऐसा हो सकता है, लेकिन ये गलत जवाब है. 

सबसे ज्यादा मंदिर उत्तर भारत के किसी राज्य में नहीं बल्कि दक्षिण भारत के एक प्रमुख राज्य में हैं. 

सबसे ज्यादा मंदिरों वाला राज्य कोई और नहीं बल्कि तमिलनाडु है. 

तमिलनाडु में छोटे-बड़े मिलाकर 40,000 से ज्यादा मंदिर हैं जो अपनी खास वास्तुशैली के लिए जाने जाते हैं. 

तमिलनाडु के मंदिर दक्षिण भारतीय शैली में बनाए गए हैं जो अपनी खास सजावट की वजह से बहुत प्रसिद्ध हैं.

तमिलनाडु के बड़े मंदिरों की देखभाल और रख-रखाव के  लिए कई ट्रस्ट हैं, जो देश के अमीर मंदिरों में भी शामिल हैं.

हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक तमिलनाडु के मंदिर दर्शन के लिए पहुंचते रहते हैं.