Apr 13, 2024, 11:59 AM IST

भारत के इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा करोड़पति

Smita Mugdha

भारत में कुछ राज्य अपनी गरीबी और संसाधनों के अभाव की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. 

दूसरी ओर कुछ राज्य ऐसे हैं जिन्होंने पिछले एक दशक में काफी तरक्की की है और समृद्धि की लिस्ट में ऊपर हैं.

आइए जानते हैं कि भारत का सबसे समृद्ध राज्य कौन सा है और कहां सबसे ज्याद करोड़पति हैं.  

साल 2021-22 में GSDP गणना के मुताबिक देश का सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र है.

400 बिलियन अमेरिकी डॉलर GSDP के साथ इसके पास सबसे ज्यादा पैसा है और यहां करोड़पतियों की संख्या भी सबसे ज्यादा है. 

भारत के सबसे अमीर राज्यों की लिस्ट में दूसरा नंबर तमिलनाडु का है.

ग्राउंड रिपोर्ट की रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात देश का तीसरा सबसे अमीर राज्य है.

कर्नाटक की गिनती भी सबसे अमीर राज्यों में होती है. लिस्ट में इसका नंबर चौथा है.

सबसे अमीर राज्यों की बात करें तो पांचवा नंबर उत्तर प्रदेश का है, जो देश का सबसे घनी आबादी वाला प्रदेश भी है.