Nov 22, 2024, 02:58 PM IST
कभी मछली बाजार था भारत का यह शानदार शहर
Smita Mugdha
भारत में अंग्रेजों ने कई आधुनिक शहर बसाए और ऐसा ही एक शहर है जो 17वीं शताब्दी तक महज एक कस्बे जैसा था.
यह शहर आज भारत का चौथा सबसे बड़ा शहर और देश का तीसरा सबसे बड़ा बंदरगाह वाला आधुनिक शहर है.
v
1639 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने स्थानीय राजाओं से मद्रासपट्टनम खरीदा था और इसे आधुनिक स्वरूप दिया.
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने यहां किला, कारखाना और गोदाम बनाया. यह भारत के आधुनिक शहरों में शुमार हो गया.
मद्रास मछली पकड़ने वाले गांव मद्रासपट्टनम का संक्षिप्त नाम था, जो पहले मछली बाजार की वजह से मशहूर था.
इस क्षेत्र में पहले चेन्नापट्टनम नाम का एक गांव था और इसे स्थानीय लोग चेन्नई कहते थे जबकि अंग्रेजों ने मद्रास नाम दिया था.
चेन्नई दक्षिण भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक, वाणिज्यिक, और शैक्षिक केंद्र है और यह फैक्ट्रियों का भी बड़ा हब है.
चेन्नई भारत का एक प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक केंद्र भी है. यहां कई प्राचीन मंदिर भी हैं.
Next:
अफगानिस्तान कब था एक हिंदू देश
Click To More..