Nov 18, 2024, 08:49 PM IST

देश के 10 प्रदूषण मुक्त शहर, जहां ले सकते हैं चैन की सांस

Rahish Khan

दिल्ली-एनसीआर गैस चेंबर बन गया है. यहां प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है.

GRAP-4 लागू होने के बावजूद दिल्ली में AQI 487 को पार कर गया है.

देश की राजधानी में प्रदूषण की वजह से चैन की सांस लेना मुश्किल हो गया है.

ऐसे में हम आपको देश के 10 शहरों के बारे में बता रहे हैं, जो प्रदूषण मुक्त हैं.

मिजोरम का आइजोल (Aizawl) साफ सुथरा शहर माना जाता है. यहां AQI रहता है.

असम का नौगांव (Nagaon) में एक्यूआई 30 के नीचे ही रहता है.

मध्य प्रदेश का विजयपुर की भी साफ शहरों में गिनती होती है.

तमिलनाडु के मदुरै (Madurai) साफ हवा वाले शहरों में शामिल है. यहां 42 के आसपास AQI रहता है.

इसके अलावा सनम पट्टी (तमिलनाडु), तंजावुर (तमिलनाडु), त्रिशूल (केरल) और मैहर (मध्य प्रदेश) शामिल हैं.