Aug 19, 2023, 04:07 PM IST

भारत के 10 सबसे अमीर और करोड़पति राज्यसभा सांसद

Kuldeep Panwar

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा राज्यसभा के मौजूदा सांसदों के पास कुल 18,210 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

तेलंगाना के TRS नेता डॉ. बांदी पार्थ सारधी रेड्डी सबसे अमीर राज्यसभा सांसद हैं, जिनकी संपत्ति 5,300 करोड़ रुपये है. वे Hetero Group के चेयरमैन हैं.

1. बांदी पार्थ सारधी रेड्डी

2. अला अयोध्या रामी रेड्डी

आंध्र प्रदेश की YSRCP के सांसद अला अयोध्या रामी रेड्डी की कुल संपत्ति 2,577 करोड़ रुपये है. वे Ramky Group of Companies के संस्थापक हैं.

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सांसद जया अमिताभ बच्चन की संपत्ति 1,001 करोड़ रुपये है. वे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं.

3. जया बच्चन

पश्चिम बंगाल से कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की संपत्ति 649 करोड़ रुपये है. वे देश के टॉप वकीलों में से एक हैं.

4. अभिषेक मनु सिंघवी

5. कपिल सिब्बल

उत्तर प्रदेश से निर्दलीय सांसद कपिल सिब्बल की संपत्ति 608 करोड़ रुपये है. पूर्व कांग्रेसी नेता सिब्बल भी देश के टॉप वकीलों में हैं.

6. विक्रमजीत सिंह साहनी

पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी की संपत्ति 498 करोड़ रुपये है. वे Sun Foundation के चेयरमैन और वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष हैं.

7. संजीव अरोड़ा

पंजाब से ही आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा की संपत्ति 460 करोड़ रुपये है. अरोड़ा एक्सपोर्ट और रियल एस्टेट बिजनेस से जुड़े हैं.

महाराष्ट्र से NCP सांसद प्रफुल्लभाई मनोहरभाई पटेल की कुल संपत्ति 416 करोड़ रुपये है. वे बिजनेसमैन होने के साथ खेल प्रशासक भी हैं.

8. प्रफुल्ल पटेल

आंध्र प्रदेश से YSRCP के सांसद परिमल नाथवानी की संपत्ति 396 करोड़ रुपये है. वे रिलायंस इंडस्ट्रीज में डायरेक्टर (कॉरपोरेट अफेयर्स) हैं.

9. परिमल नाथवानी

हरियाणा से निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा की कुल संपत्ति 390 करोड़ रुपये है. वे ITV मीडिया नेटवर्क के संस्थापक हैं.

10. कार्तिकेय शर्मा