Nov 17, 2024, 07:16 PM IST

दिल्ली की वो 7 लग्जरी लोकेशन, जहां बसती है अरबपतियों की दुनिया

Raja Ram

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, दिल्ली में 57 अरबपति रहते हैं, जिससे यह भारत का दूसरा सबसे अमीर शहर बन गया है.

हस्तियों की पहली पसंद उद्योगपतियों और राजनेताओं के साथ-साथ खेल और बॉलीवुड सितारे भी इन इलाकों में संपत्ति खरीदने को प्राथमिकता देते हैं.

इन पॉश इलाकों की संपत्तियों की कीमतें हर साल तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे ये निवेश के लिए भी आकर्षक बनते जा रहे हैं.

प्रेस्टीजियस प्रथ्वीराज रोड लुटियंस दिल्ली के बीच स्थित प्रथ्वीराज रोड देश के राजनेताओं, उद्योगपतियों और हाई-नेटवर्थ व्यक्तियों की पहली पसंद है.

जोर बाग हुमायूं का मकबरा और सफदरजंग का मकबरा जैसे ऐतिहासिक स्थलों के पास स्थित जोर बाग, दिल्ली के अमीर तबके की पसंदीदा जगह है.

साउथ दिल्ली का डिफेंस कॉलोनी डिफेंस कॉलोनी, एम्स और मशहूर रेस्तरां के करीब होने के कारण अमीर परिवारों की पसंदीदा जगहों में से एक है.

मॉडल टाउन: नॉर्थ दिल्ली का स्टार दक्षिणी दिल्ली के महंगे बाजार के बावजूद, मॉडल टाउन ने उत्तरी दिल्ली में अपनी जगह बनाई है.

पंचशील पार्क: हरियाली का ठिकाना हौज खास फॉरेस्ट और हौज खास डिस्ट्रिक्ट पार्क के करीब स्थित पंचशील पार्क एक पॉश और ग्रीनरी से भरपूर इलाका है.

निजामुद्दीन वेस्ट: इतिहास और शांति का मेल इंडिया गेट के पास स्थित निजामुद्दीन वेस्ट ऐतिहासिक महत्व और हरियाली के कारण खासतौर पर मशहूर है.