Sep 10, 2023, 10:26 AM IST

पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे ऋषि सुनक, देखें तस्वीरें 

Kavita Mishra

G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने भारत आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सनक अपनी पत्नी अक्षिता मूर्ति के साथ अक्षरधाम पहुंचे.

स्वामीनारायण मंदिर के मुख्य पुजारी ने दोनों का स्वागत किया और फिर उन्हें मुख्य मंदिर में ले जाकर पूजा कराई. ऋषि सुनक पत्नी के साथ 45 मिनट तक मंदिर में रहे.

मंदिर पहुंचे सुनक और उनकी पत्नी ने मंदिर की कला और वास्तुकला की जमकर तारीफ की. उन्होंने नीलकंठ वर्णी महाराज की मूर्ति पर अभिषेक भी किया और विश्व शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की.

मंदिर समिति की ओर से जानकारी दी गई कि वह सुबह 6:45 पर मंदिर पहुंचे थे. मंदिर समिति की ओर से उन्हें अक्षरधाम मंदिर की तस्वीर स्मृति के रूप में भेंट की गई है.

स्वामीनारायण मंदिर के मुख्य पुजारी ने पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी को माला भी पहनाया. इसके साथ ऋषि सुनक और उनकी पत्नी के हाथ में रक्षासूत्र बांधा.

बताया जा रहा है कि दर्शन के बाद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने विजिटर डायरी में लिखा कि वह वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ मंदिर समिति और यहां उपस्थित लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं.

9 सितंबर को ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है. 

उन्होंने कहा था कि मैं इसी तरह पाला बड़ा हूं और मैं ऐसा ही हूं. मैंने रक्षाबंधन मनाया था और समय न होने की वजह से मैं जन्माष्टमी नहीं मना पाया था.

ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर जाने की बात कहते हुए कहा था कि मैं जन्माष्टमी नहीं मना पाया लेकिन उम्मीद है कि इसकी भरपाई मंदिर में जाने से होगी. यह विश्वास ही है, जो हमें मजबूती देता है.