Feb 12, 2024, 10:44 PM IST

कितने रुपये में बनता है भारतीय रेल का इंजन

Smita Mugdha

भारत में ट्रांसपोर्ट के लिए आज भी रेलवे एक भरोसेमंद, किफायती और सुविधाजनक विकल्प है.

रेलवे के कुछ रोचक तथ्यों के बारे में कम ही लोग जानते हैं. मसलन कि इसके इंजन या कोच बनाने में कितना खर्च आता है.

आइए आज जानते हैं ट्रेन को चलाने वाली इंजन को बनाने में कितना खर्च आता है.

भारतीय रेल के एक स्लीपर कोच को तैयार करने में औसतन 1.5 करोड़ रुपए का खर्चा आता है. 

भारतीय रेल के एक ऐसी कोच को तैयार करने में औसतन 2 करोड़ रुपए का खर्चा आता है. 

कोच के अलावा अगर इंजन की बात की जाए तो केवल 1 इंजन की कीमत 18 से 20 करोड़ रुपए होती है

भारतीय रेल में मुख्य रूप से दो प्रकार के इंजन इलेक्ट्रिक और डीजल का प्रयोग किया जाता है. 

भारतीय रेल के इंजन देश में ही बनाए जाते हैं, इसलिए इसकी कीमत इतनी कम है.

इसी तरह 24 बोगी वाली एक पूरी ट्रेन बनाने मे रेलवे का लगभग 60 से 70 करोड़ रुपए खर्च हो जाता है.