Nov 14, 2023, 09:13 PM IST
बर्फ से ढंक गए उत्तराखंड के पहाड़, केदारनाथ में स्वर्ग जैसा नजारा
DNA WEB DESK
उत्तराखंड, कश्मीर समेत देश के पर्वतीय हिस्सों में भारी बर्फबारी शुरू हो गई है और पहाड़ों का नजारा बदलता हुआ दिख रहा है.
उत्तराखंड में केदारनाथ-बद्रीनाथ समेत 7 जिलों में बर्फबारी शुरू हो गई है और पहाड़ बर्फ से ढंके हुए नजर आ रहे हैं.
केदारनाथ के अलावा चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो रही है.
बर्फबारी और बारिश की वजह से इन इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है और पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से मैदानी हिस्सों में भी ठंड दिखने लगी है.
उत्तराखंड के ऊपरी हिस्सों के पहाड़ बर्फ से ढंक गए हैं और इस पर्वतीय प्रदेश की खूबसूरती देखते ही बनती है.
मौसम विभाग ने ऊपरी हिस्से में बर्फबारी के साथ निचले हिस्सों के लिए ओलावृष्टि और बारिश का अनुमान जताया है.
उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में बढ़ती ठंड के तौर पर दिखने लगा है.
उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी होने लगी है और ठंड भी बढ़ने लगी है. आने वाले दिनों में तापमान में भारी गिरावट दिख सकती है.
कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है और पूरे प्रदेश में ठंड भी बढ़ने लगी है.
Next:
घर पर ही पढ़कर IAS बनी किसान की बेटी, पढ़िए सक्सेस टिप्स
Click To More..