May 1, 2024, 12:07 AM IST

जितनी बार ब्रेक मारती है ये ट्रेन, उतना ही भरता है सरकार का खजाना

Rahish Khan

आमतौर पर देखा जाता है कि किसी वाहन में जितनी बार ब्रेक लगाते हैं उतना ही उसका माइलेज कम होता जाता है.

लेकिन इसके उलट भारतीय रेलवे की एक ऐसी ट्रेन चल रही है, जो जितनी बार ब्रेक मारती है, उतना ही रेलवे का राजस्व बढ़ता है.

हम बात कर रहे हैं वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की. ये ट्रेन रेलवे को मालामाल कर रही है.

रेलवे बोर्ड के डायरेक्‍टर इनफॉरमेशन एंड पब्लिसिटी शिवाजी मारुति सुतार के मुताबिक, ट्रेनों में रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का इस्‍तेमाल किया जा रहा है.

इससे ट्रेन में ब्रेक लगने से बिजली तैयार होती है. एक बार ब्रेक लगाने से जितनी बिजली खर्च होती है, उससे दोगुनी इंजन के फिर से गति पकड़ने पर तैयार हो जाती है.

सुतार का कहना है कि वंदे भारत ट्रेन में कार्बन फुटप्रिंट रोकने के लिए रिजेनरेटिव ब्रेक प्रणाली लगाई गई.

इससे 30 प्रतिशत से भी ज्यादा की ऊर्जा की बचत होती है. यानी जितनी बार वंदे भारत एक्सप्रेस ब्रेक लगाएगी, उतनी ही बिजली पैदा होगी.

इस समय देश में 24 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है.

भारतीय रेलवे ने Make in India के तहत 15 फरवरी, 2019 को सेमी-हाईस्पीड वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस को लॉन्च किया था.