Jul 19, 2024, 06:27 PM IST

इस वीरांगना के डर से कांपता था मुहम्मद ग़ौरी

Sumit Tiwari

मुहम्मद ग़ौरी और पृथ्वीराज चौहान की लड़ाई के बारे में हम जानते है. 

दोनों के बीच तराईन के मैदान में दो युद्ध हुए थे. जिसमें पहली बार पृथ्वीराज चौहान की जीत  हुई थी.

लेकिन दूसरी छल से मुहम्मद ग़ौरी ने उन्हें छल से पराजित किया व अपने साथ गजनी ले गया था.

लेकिन क्या आप जानते है कि एक ऐसी वीरांगना थी जिससे मुहम्मद ग़ौरी डरता था. 

हम बात कर रहे है गुजरात की वीरांगना नायकी देवी की.   

वीरांगना नायकी देवी की शादी गुजरात के चालुक्य राजा अजयपाल से हुई थीं.

रानी के पति की मौत विवाह है से कुछ दिन बाद ही हो गई. 

इसका फायदा उठाकर मुहम्मद ग़ौरी ने उनके दुर्ग पर आक्रमण कर दिया.

रानी और गोरी के बीच भंयकर युद्ध हुआ. इस युद्ध में मोहम्मद गोरी को हार का सामना करना पड़ा.