Jan 31, 2024, 11:11 PM IST

ज्ञानवापी में क्या है व्यास जी का तहखाना

Kavita Mishra

वाराणसी जिला अदालत ने हिंदू पक्ष को ज्ञानवापी परिसर में मौजूद व्यास तहखाने में पूजा करने की इजाजत दे दी है.

अब व्यास परिवार तहखाने में पूजा पाठ करेगा. सोमनाथ व्यास का परिवार 1993 तक तहखाने में पूजा पाठ करता था.

ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि व्यासजी का तहखाना क्या है. 

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में चार तहखाने हैं, जिनमें से एक अभी भी व्यास परिवार के कब्जे में है जो यहां रहते थे. जिसे व्यास जी का तहखाना कहा जाता है.

 व्यासजी का तहखाना ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में दक्षिणी तरफ स्थिति है. याचिका के अनुसार, पुजारी सोमनाथ व्यास 1993 तक वहां पूजा-अर्चना करते थे.

 याचिका में आरोप लगाया गया है कि तत्कालीन सरकार के निर्देश पर अधिकारियों ने तहखाने को बंद कर दिया था.

 जिसके बाद से वहां पर उनको पूजा करने से वंचित कर दिया गया. याचिका दायर की थी कि उन्हें तहखाना में प्रवेश करने और पूजा फिर से शुरू करने की अनुमति दी जाए.

बताया जा रहा है कि तहखाना मस्जिद के नीचे स्थित है. एएसआई सर्वें में इस जगह से हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां मिली हैं.

हिंदू पक्ष के अनुसार, भगवान नदी जिस स्थान पर विराजमान हैं, उसके ठीक सामने व्यास परिसर का तहखाना है.