Oct 15, 2024, 04:04 PM IST

साईं बाबा हिंदू थे या मुस्लिम?

Aditya Prakash

शिरडी साईं बाबा की पहचान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है.

उनकी पहचान के साथ ही उनके जन्मस्थान और जन्मतीथि को लेकर भी विवाद रहा है.

साईं बाबा के बारे में लोगों की अलग-अलग राय है. कई लोग उन्हें हिंदू बताते हैं, वहीं कई लोग मुस्लिम. 

हालांकि, साईं बाबा ने अपने जीवन में कभी भी खुद को किसी भी जाति के बंधन में नहीं रखा.

वे हिंदू और मुस्लिम दोनों ही तबके के लोगों के साथ समान भाव रखते थे. साईं बाबा की ओर से इस्लाम और हिंदू धर्म दोनों के ही धार्मिक ग्रंथों को लेकर प्रवचन देते थे. 

साईं बाबा को लेकर माना जाता है कि उनका जन्म महाराष्ट्र के पाथरी गांव में 28 सितंबर1835 की तारीख को हुआ था. 

कहा जाता है कि साईं बाबा की जिंदगी का बड़ा समय मस्जिद में बिता. वो हिंदू धर्म की कई त्योहारों को भी मनाते थे.