May 26, 2024, 06:40 PM IST

HeatWave का कहर देश भर में जारी, IMD बोली दोपहर 12 से 3 न निकलें घर से

Puneet Jain

पूरे भारत में गर्मी का प्रकोप अपनी चरम सीमा पर है. ऐसा लग रहा है मानो आसमान से आग बरस रही हो.

हीटवेव के कारण लोग घर से निकलने से कतरा रहे हैं और घर बैठकर AC का आनंद ले रहे हैं.

इस बीच IMD ने देश के कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

इसके मुताबिक, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक जैसे दक्षिण के कई राज्यों में 28 मई तक भारी बारिश होने की संभावना है.

वहीं पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश के हालात बन सकते हैं.

इतना ही नहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में 24 मई से 26 मई तक लू चलने की संभावना है.

इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, और मध्य प्रदेश में हीटवेव की स्थिति बरकरार रहेगी.

अगर बात करें दिल्ली की तो यहां लोगों को 28 मई तक भयंकर लू का सामना करना पड़ सकता है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में आज 48 डिग्री तक तापमान जा सकता है, जिसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.