Jun 5, 2023, 12:35 PM IST
ओडिशा हादसे में भिड़ीं तीनों ट्रेनों के ड्राइवर का क्या हुआ? जानिए
DNA WEB DESK
तीन ट्रेनों के टकराने से हुए हादसे की वजह सिग्नल में गड़बड़ी को माना जा रहा है लेकिन अभी जांच जारी है.
दोनों ट्रेन के ड्राइवर बुरी तरह घायल हुए थे लेकिन उनकी जान बच गई. दोनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ड्राइवरों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सिग्नल में गड़बड़ी के कारण ही हुआ है.
कोरोमंडल एक्सप्रेस के ड्राइवर ने बताया कि उसने ग्रीन सिग्नल देखकर ही आगे का रास्ता तय किया था.
यशवंतपुर एक्सप्रेस के ड्राइवर ने हादसे से पहले अजीब-सी आवाज सुनने का दावा किया है.
रेलवे ने बताया कि ट्रेन फुल स्पीड में थी जिसके चलते सभी डिब्बे पटरी से उतर गए और 3 कोच डाउन लाइन पर चले गए थे.
बता दें कि इस हादसे की जांच रेलवे ने सीबीआई से कराने की मांग की है. वहीं रेलमंत्री ने बताया कि बुधवार सुबह तक यह ट्रैक चालू हो जाएगा.
Next:
अजय सिंह बिष्ट से CM योगी आदित्यनाथ तक, दिलचस्प है यूपी के सबसे ताकतवर नेता बनने का सफर
Click To More..