Dec 21, 2023, 06:33 PM IST

क्या है चिल्लई कलां, जिससे कश्मीर में पड़ने लगती है भयंकर ठंड 

Kavita Mishra

कश्मीर में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

 जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

पिछली रात यह तापमान शून्य से नीचे 3.7 डिग्री था. 

अब हम आपको बताएंगे कि चिल्लई कलां क्या है. जिससे कश्मीर में भयंकर ठंड पड़ने लगती है. 

चिल्लई कलां एक फारसी शब्द है, जिसका अर्थ 'बड़ी सर्दी' है. 

यह हर साल 21 दिसंबर से 29 जनवरी तक कश्मीर में सबसे कठोर सर्दियों वाले दिन होते हैं.

इसके बाद कश्मीर में 20 दिनों का 'चिल्लई-खुर्द' (छोटी ठंड) और 10 दिनों का 'चिल्लई-बच्चा' (हल्की ठंड) का दौर रहता है. 

'चिल्लई-कलां' 40 दिनों की भीषण सर्दी की अवधि है, जब इस क्षेत्र में शीत लहर चलती है और तापमान बेहद नीचे चला जाता है.

जिससे प्रख्यात डल झील सहित जल निकाय जम जाते हैं. घाटी के कई हिस्से इस स्थिति का सामना करते हैं.