Apr 25, 2024, 01:37 PM IST

क्या है मंगलसूत्र, ये चलन में कैसे आया?

Aditya Prakash

शादी का ये पवित्र धागा मंगलसूत्र आजकल राजनीतिक कारणों से चर्चा में है.

मंगलसूत्र का शाब्दिक अर्थ  'एक शुभ धागा' होता है, जिसे दुल्हन अपने गले में पहनती है.

मंगलसूत्र को हिंदू विवाहों में काफी अहम माना जाता है. इसकी पहचान सुहाग की निशानी के तौर पर भी की जाती है.

मंगलसूत्र को पति पत्‍नी का रक्षा कवच माना जाता है.

ऐतिहासिक तौर पर इसका उल्लेख आदि गुरु शंकराचार्य की पुस्तक 'सौंदर्य लहरी' में भी मिलता है.

इतिहासकारों के अनुसार मंगलसूत्र का चलन छठी सदी में प्रारंभ हुआ था.

ऐसा माना जाता है कि मंगलसूत्र पहनने का रिवाज सबसे पहले दक्षिण भारत से शुरू हुआ था.