Feb 6, 2024, 07:06 PM IST

बंदरों की उम्र कितने साल होती है जवाब जानकर लग जाएगा शॉक

Smita Mugdha

जानवरों में बंदर काफी दिलचस्प होते हैं और उनकी उछल-कूद की तो खूब चर्चा होती है.

बंदरों के बारे में यह भी कहा जाता है कि वह इंसानों के काफी करीब होते हैं और उनकी बहुत सी आदतें आदमियों से मिलती है.

क्या आप जानते हैं कि बंदरों की औसतन उम्र कितनी होती है? शायद ही आपको सही जवाब पता हो.

बंदरों की औसत आयु के बारे में जानकर शायद आप चौंक जाएंगे.

बंदरों की औसत उम्र बहुत सारे जानवरों की तरह 10 या 12 साल नहीं होती है, बल्कि इससे ज्यादा होती है. 

औसतन बंदरों की उम्र 20 साल के करीब होती है और ज्यादातर बंदर अपनी उम्र के आखिरी दौर तक एक्टिव रहते हैं.

जापान में कुछ खास प्रजाति के बंदर तो 20 साल से भी ज्यादा जीते हैं और उनकी औसतन उम्र 27 साल होती है.

बंदरों की एक खास प्रजाति गिनी बबून होती है जिनकी उम्र 37 साल तक है. यह प्रजाति दुनिया में बहुत कम जगहों पर ही मिलती है.

नटखट स्वभाव वाले बंदरों की उछल-कूद हम सबको भरपूर मजा देती है और इनके जीवन से जुड़े कई तथ्य बहुत रोचक हैं.