Jan 17, 2024, 11:33 AM IST

क्या है अयोध्या का पुराना नाम?

Abhishek Shukla

अयोध्या शहर, उतना ही पुराना है, जितना सू्र्यवंशी क्षत्रियों का इतिहास.

कहते हैं कि राजा मनु ने इस धर्म नगरी की स्थापना की थी.

यह सूर्यवंशी राजाओं का गढ़ रहा है. 

यहां भगवान राम के आदि पूर्वजों ने भी शासन किया है. 

राम के आदि पूर्वज इक्ष्वाकु वंश को रघुवंश भी कहा जाता है.

इक्ष्वाकु वंश में राजा पृथु, मांधाता, दिलीप, सगर, भगीरथ, रघु, हरिश्चंद्र जैसे प्रतापी लोग पैदा हुए हैं.

अयोध्या का पुराना नाम कोसल भी था. ऐतिहासिक ग्रंथों में अयोध्या को साकेत भी कहा गया है.