Apr 26, 2024, 10:41 AM IST

किस स्पीड से उड़ते हैं हवाई जहाज?

Smita Mugdha

पिछले 10 सालों में विमान से उड़ान भरने वाले लोगों की संख्या पहले की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ी है. 

ट्रेन से जाने में जहां आपको 1 दिन लग जाता है वहीं विमान से वही दूरी महज 2-3 घंटे की ही होती है. 

भारत में हर रोज लाखों की संख्या में लोग हवाई जहाज से देश-विदेश की यात्रा करते हैं और सैंकड़ों उड़ानें भरती हैं.

जब हम हवाई जहाज को अपने घर की छत से उड़ते देखते हैं, तो हमें इसकी गति बहुत ज्यादा नहीं लगती है. 

हालांकि, आसमान में बादलों के बीच से उड़ान भरते हुए हवाई जहाज की रफ्तार काफी तेज होती है. 

आम तौर पर यात्री विमानों की रफ्तार प्रति घंटे 600 किमी. के करीब होती है. 

हालांकि, अलग-अलग विमानों की गति में भी अंतर होता है. जैसे कि एयरबस ए विमान 900 किमी. की रफ्तार से उड़ता है.

हवाई जहाज की रफ्तार विमान की ऊंचाई क्षमता, इंजन, तकनीक समेत कई अन्य बातों पर निर्भरक करती है.

भारत में अब लोगों के लिए हवाई जहाज की सैर करना पहले से काफी आसान हो चुका है.