Jul 4, 2024, 08:54 PM IST

वो आशिक जो पहरे को तोड़कर मुगल शहजादी से मिलने पहुंच गया था महल

Rahish Khan

मुगल साम्राज्य से जुड़ी कहानियों से इतिहास भरा पड़ा है. इनमें एक कहानी शाहजहां की बेटी जहांआरा की भी है.

शाहजहां अपनी बेटी जहांआरा (Jahanara Begum) से बहुत प्यार करते थे. वह अपनी बेटी की कोई भी तकलीफ बर्दाश्त नहीं कर सकते थे.

जहांआरा मुगल काल की सबसे खूबसूरत शहजादी थीं. यही वजह है कि उसके आसपास सख्त पहरा रहता था.

शाहजहां नहीं चाहते थे कि कोई भी गैर मर्द उसके आसपास भटके. इस वजह से उसकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी.

लेकिन शहजादी को महल में रहने वाले एक शख्स से मोहब्बत हो गई थी. पेशे से वो हकीम यानी डॉक्टर बताया जाता था.

जिसे बादशाह शाहजहां के बेटे दारा शिकोह की सेहत का ख्याल रखने के लिए महल में रखा गया था.

जब इस बात की भनक बादशाह को लगी तो उसे महल से बाहर निकलवा दिया गया. साथ में जहांआरा का पहरा भी सख्त कर दिया.

लेकिन एक रात तमाम पहरे के बीच वह आशिक जहांआरा से मिलने पहुंच गया. पहरेदारों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने शाहजहां से शिकायत कर दी.

बादशाह ने उस आशिक को पकड़ने का आदेश दिया, जब जहांआरा को यह जानकारी मिली तो उसने पानी की देग में उसे छिपा दिया.

मुगल सेना आशिक को पूरे महल में खोजती रही लेकिन वह नहीं मिला. तभी उनकी नजर जहांआरा के कमरे में रखी एक पानी की देग पर पड़ी.

सिपाही समझ गए कि वह पानी की देग में छिपा है. उसी समय बादशाह ने देग के पानी को उबालने का हुक्म दिया और वह वहीं मर गया.