Aug 21, 2024, 08:49 PM IST

रेप के मामलों में इन देशों में दी जाती है मौत से बदतर सजा

Rahish Khan

कोलकाता के RG मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है.

सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग रेप के मामलों में कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.

भारत में रेप के दोषी को उम्रकैद और फांसी की सजा दी जाती है. अन्य देशों में क्या है, आइये जानते हैं.

इराक में रेप के दोषी को बीच चौराह पर खड़ा करके तब तक पत्थर मारे जाते हैं, जब तक उसकी मौत न हो जाए.

इराक

इस मुस्लिम देश में अगर कोई रेप करता है तो उसे जनता के सामने खड़ा करके उसका सिर कलम कर दिया जाता है.

सऊदी अरब

उत्तर कोरिया में रेप के दोषी को सीधा गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया जाता है. इस देश में उम्र कैद या जेल की सजा का कोई प्रावधान नहीं है.

नॉर्थ कोरिया

रूस में रेप जैसे अपराध के लिए अधिकतम 30 साल की सजा है. इसके अलावा अपराध की संगीनता पर निर्भर करता है.

रूस

US का फेडेरल कानून बलात्कार या रेप शब्द का इस्तेमाल नहीं करता. यहां सजा से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा है.

अमेरिका

पाकिस्तान में बलात्कारी को सजा-ए-मौत से लेकर कठोरतम कारावास का प्रावधान है.

पाकिस्तान