May 2, 2024, 07:51 PM IST

टीपू सुल्तान की तलवार का क्या नाम था?

Rahish Khan

टीपू सुल्तान को अंग्रेजों के खिलाफ युद्दों में अपनी बहादुरी के लिए जाना जाता था. उन्हें मैसूर का टाइगर भी कहा जाता था.

टीपू सुल्तान अपने पिता हैदर अली की मौत के बाद 1782 में सिंहासन पर बैठे थे.

मैसूर की गद्दी पर बैठने के बाद टीपू ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष छेड़ दिया था.

टीपू सुल्तान का सन 1782 से 1799 तक मैसूर की सल्तनत पर शासन रहा. इस दौरान उन्होंने कई बार युद्ध में अंग्रेजों को धूल चटाई.

लेकिन मई 1799 ईस्ट इंडिया कंपनी ने मराठों और निजामों के साथ मिलकर मैसूर पर हमला कर दिया.

यह चौथा एंग्लो-मैसूर युद्ध था. जिसमें अंग्रेजों ने टीपू सुल्तान की हत्या कर दी और राजधानी श्रीरंगपट्टनम पर कब्जा कर लिया था.

इसके बाद अंग्रेज टीपू की बहुमूल्य चीजों को जब्त करके अपने साथ ले गए. इनमें उनकी तलवार 'सुलेखा' भी थी.

टीपू सुल्तान की तलवार का नाम 'सुलेखा' था. जिससे वो दुश्मनों का वध करने में इस्तेमाल करते थे.

इस तलवार को टीपू सुल्तान ने एक खास तरह की स्टील से बनवाया था. जो इतनी तेज थी कि एक वार से दुश्मन का सिर अलग हो जाता था.

टीपू सुल्तान की सुलेखा तलवार को मई 2023 में 1.4 करोड़ पाउंड ( लगभग 140 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया था.