Sep 29, 2023, 08:45 AM IST

देश के 4 पुराने शहर, जहां बसती थी मुगलों की जान

DNA WEB DESK

मुगलों के पसंदीदा शहरों के नाम जानते हैं?

मुगलों ने कुछ राज्यों में अमिट छाप छोड़ी है.

दिल्ली में मुगलों की जान बसती थी. यहां हुमायूं के मकबरे से लेकर लाल किले तक, ऐसी कई इमारते हैं जहां मुगलों तूती बोलती है.

आगरा भी मुगलों का पसंदीदा शहर है. यहां के ताजमहल को दुनिया में कौन नहीं जानता.

फतेहपुर सीकरी पहला शहर था जिसे मुगलों ने व्यवस्थित तरीके से बसाया था. यहां एक से बढ़कर एक इमारते हैं.

मुगल बादशाह अकबर का अजमेर शहर से खास नाता रहा है. यहां अकबर का किला भी है. इस शहर में भी अकबर की जान बसती थी.

मुगलों ने इन शहरों में कई खूबसूरत इमारतों का निर्माण कराया है.