Dec 30, 2023, 01:36 PM IST

अयोध्या में कहां है स्वर्ग का द्वार

Abhishek Shukla

अयोध्या में त्रेता युग की याद दिलाने वाले कई प्रतीक चिह्न हैं.

भगवान राम लला के मंदिर के अलावा ये जगहें भी धार्मिक महत्व की हैं.

अयोध्या में एक जगह स्वर्ग का द्वार भी है. अयोध्या जाने वाले लोग इस प्रवेश द्वार से होकर जाते हैं.

कहते हैं कि इसी द्वार से भगवान राम ने अयोध्या से प्रस्थान किया था.

अयोध्या का कनक भवन भी बहुत सुंदर है, यहां की प्रतिमाएं मन मोह लेंगी.

अयोध्या का सबसे ऊंचा मंदिर हनुमान गढ़ी है. यह मंदिर बेहद खास है.

यहां त्रेता के ठाकुर का मंदिर है. माना जाता है कि भगवान राम ने इसी भूमि पर अश्वमेध यज्ञ किया था.