Aug 26, 2024, 01:04 PM IST

भारत में कहां है सबसे बड़ी सोने की खदान 

Anamika Mishra

दुनिया में सबसे ज्यादा सोने की खपत वाले देशों में भारत का नाम भी शामिल है. 

भारत में शादियों से लेकर हर त्यौहार में सोने के आभूषण खरीदने की परंपरा है.

भारत देश के कई राज्यों में सोने की खदानें हैं जहां माइनिंग होती है. 

ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि भारत में सबसे बड़ी सोने की खदान कहां है. 

भारत की सबसे बड़ी सोने की खदान कर्नाटक में है. 

कर्नाटक के कोलार एहुटी और उटी खदानों से सबसे ज्यादा सोना मिलता है. 

कर्नाटक में 88% सोने का के भंडार हैं.

कर्नाटक के बाद आंध्र प्रदेश इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. 

दुनियाभर की बात करें तो सबसे ज्यादा सोना चीन में निकाला जाता है.