Sep 10, 2024, 08:14 PM IST

वो हिंदू रानी जो बाघ का शिकार किए बगैर नहीं खाती थी खाना-पीना

Rahish Khan

इतिहास के पन्नों में ऐसी कई रानियों का नाम दर्ज है, जिन्हें शिकार करने का बहुत शौक था.

इनमें एक नाम चंदेल के राजा कीरत राय की बेटी और गढ़ कटंगा के राजा अमनादास (संग्रामशाह) की पत्नी रानी दुर्गावती थीं.

रानी दुर्गावती अपनी वीरता और साहस के लिए बहुत चर्चित थीं. लेकिन शादी के कुछ साल बाद वह विधवा हो गईं.

पति की मौत के बाद दुर्गावती ने अपने बेटे को गद्दी पर बैठाया और पूरे साहस के साथ उसके पीछे खड़े होकर राज्य संभाला.

रानी दुर्गावती को शिकार करने का बहुत शौक था. वह बंदूक और तीर कमान दोनों से अच्छा निशाना साध लेती थीं.

कहा जाता है कि रानी दुर्गावती सबसे ज्यादा बाघ का शिकार करती थीं. 

बाघ होने की खबर सुनते ही वह तब तक खाना-पीना नहीं खाती थीं, जब तक उसका शिकार न कर लें.

वह शिकार करने में ही माहिर नहीं थीं, बल्कि युद्ध के मैदान में भी कई बड़े विरोधियों को भी हराया था.