May 11, 2024, 06:20 PM IST

UP का वो शहर जो 24 घंटे के लिए था देश की राजधानी

Aditya Prakash

उत्तर प्रदेश भारत का जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़ा और क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से चौथा बड़ा राज्य है.

लखनऊ, वाराणसी, आगरा, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, और इलाहाबाद यूपी के सात सबसे बड़े शहर हैं.

क्या आपको पता है कि इनमें से एक शहर ऐसा भी है, जो एक दिन के लिए देश की राजधानी बनाया जा चुका है.

अंग्रेजों के जमाने में इलाहाबाद को एक दिन के लिए राजधानी बनाया गया. वो 1858 का साल था 

इस शहर को मुगल सम्राट अकबर ने बसाया था और उन्‍होंने इसे इलाहाबाद नाम दिया था.

इसे राजधानी बनाए जाने की एक बड़ी वजह ये भी थी कि ये ब्रिटिश इंडिया के मैप पर केंद्रीय इलाकों में मौजूद था. 

उन दिनों इलाहाबाद ब्रिटिश इंडिया में मौजूद उत्तर पश्चिम प्रांत की राजधानी भी था. 

ये शहर ब्रिटिश शासन के विरूद्ध भारतीय विद्रोह का एक बड़ा गढ़ था. साथ ही ये लंबे समय तक प्रशासनिक और शैक्षिक केंद्र रहा. 

इलाहाबाद का नाम अब आधिकारिक तौर पर प्रयागराज कर दिया गया है.