Oct 25, 2024, 11:01 PM IST
राजस्थान के किस शहर को कहा जाता है ट्रैफिक सिग्नल फ्री सिटी?
Meena Prajapati
अव्वल तो राजस्थान पिंक सिटी, नीला शहर आदि नामों से जाना जाता है, लेकिन इसके नाम कई उपबल्धियां हैं.
राजस्थान केवल अपनी राजसी पहचान ही नहीं बल्कि खानपान, संस्कृति और पहनावे में अलग छाप छोड़ता है.
राजस्थान का कोटा विश्व का दूसरा ऐसा शहर है, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है.
भूटान की राजधानी थिंपू के बाद कोटा दुनिया का दूसरा और देश का पहला शहर है, जो ट्रैफिक सिग्नल फ्री है.
जाम की समस्या से निजात पाने के लिए सरकार ने राज्य में कई फ्लाईओवर और अंडरपास बनवाए.
कोटा यूआईटी ने छोटे-छोटे डायवर्जन बनाए और सड़कों को चौड़ा किया.
कोटा में किसी चौराहे पर ट्रैफिक लाइट्स की जरूरत नहीं पड़ती है.
यूआईटी की तरफ से कोटा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए और भी डवलपमेंट के काम किए गए हैं.
अब घंटाघर, कोटडी, एरोड्रम, गोबरिया बावड़ी, अनंतपुरा चौराहा आदि स्थानों से ट्रैफिक लाइट पूरी तरह से हटा ली गई हैं.
Next:
गौतम बुद्ध की 5 बातें जो बदल देगी आपकी जिंदगी
Click To More..