Dec 6, 2023, 07:30 PM IST

यूपी के इस जिले को कहा जाता है काशी की बहन

DNA WEB DESK

यूपी भारत का सबसे ज्यादा जिलों वाला राज्य है. इस राज्य में एक शहर बनारस है, जिसे काशी भी कहा जाता है. 

काशी भारत के प्रमुख धर्मस्थलों और तीर्थों में से एक है. इसके महत्व के विषय में वेदों और पुराणों तक में उल्लेख है.

किवदंतियों और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि जब सारी धरती नष्ट हो जाएगी उसके बाद सिर्फ काशी बचेगी.

क्या आप जानते हैं कि यूपी के जिले को काशी की बहन कहा जाता है. आइए हम आपको इसके पीछे लो कहानी बताते हैं. 

यह जिला भी गंगा नदी के किनारे बसा हुआ एक शहर है, जिसे वर्तमान में गाजीपुर जिले के नाम से भी जाना जाता है.

भारत का यह जिला बिहार की सीमा के नजदीक स्थित है. कहते हैं कि यह काशी या बनारस से काफी मिलता जुलता हुआ है.

गाजीपुर में एशिया का सबसे बड़ा गांव गहमर स्थित है.

 इस गांव में हर एक घर में कम से कम एक व्यक्ति सेना में तैनात है.

गाजीपुर जिले का ऐतिहासिक संबंध तुगलक वंश के शासनकाल से है, जब सैयद मसूद गाजी ने इसे स्थापित किया था.