Jun 4, 2024, 09:55 PM IST

रायबरेली या वायनाड, कौन सी सीट छोडे़ंगे राहुल गांधी?

Rahish Khan

लोकसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है. अब तक के नतीजों में NDA को 294 और INDIA गठबंधन को 231 सीटें मिल रही हैं.

बीजेपी अकेले दम पर 272 पार का बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. चुनावी नतीजों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं था, यह सविंधान बचाने की लड़ाई थी.

उन्होंने कहा कि सीबीआई, ED और जूडिश‍ियरी जैसी संस्‍थाओं को मोदी और अम‍ित शाह ने कैप्‍चर कर रखा था.

मोदी-अमित शाह की तानाशाही इस कदर बढ़ गई थी कि कई सिटिंग मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया.

उन्होंने कहा कि बुधवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक है, जो गठबंधन के नेता तय करेंगे. वही आख‍िरी फैसला होगा. 

लोकसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है. अब तक के नतीजों में NDA को 294 और INDIA गठबंधन को 231 सीटें मिल रही हैं.

इस बीच राहुल गांधी से रायबरेली और वायनाड से सीट जीतने को लेकर सवाल पूछा गया.

राहुल से पूछा गया कि वह कौनसी सीट छोड़ेंगे? इसके जवाब में राहुल ने कहा, सोचकर फैसला लेंगे. दोनों जगह की जनता ने बहुत प्‍यार दिया है.'