Nov 5, 2024, 09:33 PM IST
इस राज्य की लड़िकयों में शराब पीने की सबसे ज्यादा आदत
Rahish Khan
शराब पीने वालों की तादाद देश-दुनिया में बढ़ती जा रही है. पुरुष ही नहीं महिलाएं भी अब इस काम में पीछे नहीं हैं.
कुछ साल पहले ये मिथक बनी हुई थी कि महिलाएं शराब नहीं पीती, लेकिन अब ये मिथक टूट रही है.
आज महिलाएं शराब पीने के मामले में पुरुषों को भी टक्कर दे रही हैं. कहा जाता है कि लड़कियां बिना चखने के ड्रिंक नहीं करती.
शादी हो या बर्थडे पार्टी हर Occation पर महिलाएं शराब पीती नजर आ जाती हैं.
आज हम आपको भारत के ऐसे प्रदेश के बारे में बताएंगे, जहां की लड़कियां सबसे ज्यादा शराब पीती हैं.
केंद्र सरकार ने 2019 से 2022 के बीच नेशनल फैमिली एंड हेल्थ सर्वे (NFHS-5) कराया था.
जिसमें महिलाओं के शराब सेवन के बारे में पता लगाया गया. इसमें जो आंकड़ा निकलकर आया उसने सबको चौंका दिया.
सर्वे से पता चला कि भारत में हर साल 16 करोड़ लोग शराब पीते हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं.
सर्वे से यह भी पता चला कि अरुणाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा 24 फीसदी महिलाएं शराब का सेवन करती हैं.
दूसरे नंबर पर सिक्किम है, जहां 16 फीसदी लड़कियां शराब पीती हैं.
Next:
वो मुगल शहजादी जिसके आशिक को मिली ऐसी सजा, कांप गया था पूरा शहर
Click To More..