Dec 31, 2023, 05:37 PM IST

नए साल पर इस राज्य में बिकती है सबसे ज्यादा शराब 

Kavita Mishra

नए साल के आने पर लोग खूब मस्ती करते हैं और दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं.

हर कोई अगले साल के आगमन पर जश्न मनाने को तैयार है. 

 न्यू ईयर के जश्न के लिए हर साल लोग करोड़ों की शराब पी जाते हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि नए साल के आने की खुशी में किस राज्य में सबसे ज्यादा शराब पी जाती है. 

साल 2023 के जश्न में सबसे ज्यादा शराब राजस्थान मे पी गई थी. यहां 30 और 31 दिसंबर 2022 को 35.26 करोड़ रुपये की शराब बेची गई. 

केवल जयपुर में इन दो दिनों में 11 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी. जबकि देश की राजधानी दिल्ली में  31 दिसंबर 2022 को 9 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी.

आबकारी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 30-31 दिसंबर 2021 को राजस्थान में 77 करोड़ 82 लाख रुपये की शराब बेची गई थी.

इकॉनोमिक रिसर्च एजेंसी ICRIER और लॉ कंसल्टिंग फर्म PLR Chambers की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में सबसे अधिक शराब पीने वालों की संख्या उत्तर प्रदेश में है. 

भारत में करीब 16 करोड़ लोग शराब पीते हैं. इस संख्या में 95 फीसदी पुरुष हैं. इन पुरुषों की आयु 18 से 49 वर्ष के बीच है.