Jun 14, 2024, 11:02 PM IST

भारत के किस राज्य के लोग खाते हैं सबसे ज्यादा नॉनवेज

Rahish Khan

भारत में नॉनवेज खाने वालों की कमी नहीं है. एक सर्वे के मुताबिक, लगभग 77 प्रतिशत लोग मांस का सेवन करते हैं.

लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि किस राज्य के लोग सबसे ज्यादा मांस खाते हैं?

सबसे ज्यादा नॉनवेज खाने वालों में नागालैंड पहले नंबर पर है. यहां 99.8% लोग मांस खाते हैं.

इसके बाद दूसरे नंबर पर मिजोरम हैं, जहां 99.08 प्रतिश लोग नॉनवेज का इस्तेमाल करते हैं.

अरुणा प्रदेश के लोगों की डाइट में हर दिन नॉनवेज होता है. यहां की 99.07 फीसदी आबादी मांसाहारी है. 

पश्चिम बंगाल के लोग भी बगैर नॉनवेज के नहीं रह सकते. यहां भी हर दिन लोगं को मांस चाहिए. बंगाल में 99.3 फीसदी लोग मांस खाते हैं.

केरल उन राज्यों में शामिल है, जहां 99.1 फीसदी जनता मांस का सेवन करती है.

नेशनल हेल्थ सर्वे के मुताबिक, देश में 77.01 फीसदी लोग मांसाहारी हैं.