Mar 1, 2024, 02:56 PM IST

भारत में किन लोगों को मिलती है Z+ सिक्योरिटी

Kavita Mishra

भारत में कई लोगों को Z+ सिक्योरिटी मिलती है. भारत के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और अन्य राजनेताओं को भी सरकारी सुरक्षा मिलती है. 

क्या आप जानते हैं कि Z+ सिक्योरिटी क्या है और किन लोगों को  Z+ सिक्योरिटी मिलती है. 

 Z प्लस सिक्योरिटी सबसे हाई लेवल की सिक्योरिटी मानी जाती है.

यह भारत के चुनिंदा लोगों को ही दी जाती है या तो किसी की जान को बेहद ज्यादा खतरा हो उन्हें यह सुरक्षा प्रदान की जाती है. 

भारत में वीवीआईपी सुरक्षा प्रदान की जाती है और इसे लेकर अलग-अलग कैटेगरी विभाजित हैं.

सुरक्षा कैटेगरी के छह हिस्से हैं जिसे चक्रव्यूह के घेरों की तरह समझा जाता है. इसमें सबसे अंदरूनी घेरे को Z+ सुरक्षा कहा जाता है. इसके पहले Z, Y+, Y और X लेवल की सुरक्षा होती है. 

इस तरह का सुरक्षा कवर भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उप-प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज, सेलेब्स, मुख्यमंत्री और डिफेंस फोर्सेस के मुख्य सदस्यों को भी मिलती है.

Z+ सुरक्षा में 58 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं. इनमें से 10 से ज्यादा खासतौर पर ट्रेन्ड NSG कमांडो होते हैं. 

ये कमांडो 24 घंटे तैनात रहते हैं और सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी सुरक्षा देते हैं.