Dec 29, 2023, 11:48 AM IST

किसने बसाई थी अयोध्या नगरी, किसके वंशज हैं रामलला

Abhishek Shukla

महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण के अनुसार अयोध्या की स्थापना मनु ने की थी.

वैवस्वत मनु के दस पुत्र हुए जिनके नाम इल, इक्ष्वाकु, कुशनाम, अरिष्ट, धृष्ट, नरिष्यन्त, करुष, महाबली, शर्याति और पृषध था.

भगवान राम इक्ष्वाकु वंशी थे. इक्ष्वाकु भी कोशल प्रदेश के राजा रहे, अयोध्या उनकी नगरी रही.

यह आर्यावर्त के सात पवित्र स्थलों में से एक है. 

सनातन धर्म में सात नगरियां बहुत पवित्र मानी जाती हैं, जिनमें अयोध्या, मथुरा, माया, काशी, कांची, आवंतिका और द्वारका शामिल हैं.

अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र भगवान राम उस कुल में जन्मे थे, जहां के सम्राटों का इतिहास ही चक्रवर्ती रहा है. अयोध्या कोशल राज्य की राजधानी थी.

मुगल बादशाह बाबर के सेनापति मीर बाकी ने राम जन्मभूमि पर ही बाबरी मस्जिद की नींव रख दी थी. यह निर्माण 1528 के आसपास हुआ था. 

रामायण में भी वर्णित है कि अयोध्या के पास सरयू नदी है, यही नगरी राम की जन्मभूमि है. 

सरयू के कुल 14 घाट हैं, जिनमें गुप्तद्वार, कैकेयी, कोशल्या,पापमोचन और लक्ष्मण घाट प्रमुख हैं.