May 19, 2024, 09:02 PM IST

कौन था वो हिंदू साम्राट, जिसे दहेज में मिला था पूरा पाकिस्तान

Rahish Khan

326 ईस्वी पूर्व में मगध राजवंश पर नंद राजाओं का शासन था, जिसे सबसे शक्तिशाली माना जाता था.

लेकिन चंद्रगुप्त मौर्य ने नंद राजाओं को उखाड़ फेंका और मगध पर अपना कब्जा जमा लिया था.

चंद्रगुप्त के पास बड़ी हाथियों की फौज थी. उनके गुरु चाणक्य थे. जिनकी रणनीति के तहत वह काम करते थे.

एक बार सिंकदर के सेना प्रमुख सेल्यूकस निकेटर ने भारत पर आक्रमण कर दिया था. वह समुद्र के रास्ते मगध में घुसा था.

सेल्यूकस को पता था कि चंद्रगुप्त के पास हाथियों का बल है. इसलिए वह भी अपने साथ हाथियों की फौज ले आया था.

चाणक्य के कहने पर चंद्रगुप्त ने हाथियों के सामने घोड़ों की फौज उतार दी और बारिश होने का इंतजार किया.

कुछ दिन बाद जब बारिश होने लगी तो सेल्युकस के हाथी पानी में गिरने लगे और घोड़े उनपर भारी पड़े.

सेल्युकस पूरी तरह फंस चुका था. उसे पता चल गया कि अब उसकी हार तय है और मारा जा सकता है. इसलिए उसने नया दांव चला.

सेल्युकस ने अपनी बेटी हेलन की शादी चंद्रगुप्त मौर्य से करने का फैसला किया. लेकिन उसे अपनी बेटी की सुरक्षा का डर सताने लगा.

इसलिए सेल्युकस ने जाते-जाते पूरे पाकिस्तान और अफिगानिस्तान को दहेज में चंद्रगुप्त को दे दिया.