Jan 19, 2024, 04:52 PM IST

अरुण योगीराज कौन हैं, कैसे गढ़ी रामलला की अलौकिक मूर्ति?

Abhishek Shukla

अयोध्या में रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आ गई है.

मूर्ति की भव्यता देखते ही बन रही है. क्या आपको पता है कि मूर्ति किसने गढ़ी है.

मूर्ति में भगवान राम अपने सहज सुंदर सांवरो छवि के अनुकूल नजर आ रहे हैं.

मूर्तिकार का नाम अरुण योगीराज है, उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अनोखी मूर्ति रच दी है, जो हजारों साल के लिए अमर हो गई है.

अरुण योगीराज जब मूर्ति बना रहे थे तो उनकी आंखों में चोट आ गई थी. उन्हें ऑपरेशन तक कराना पड़ा था.

अरुण योगीराज कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज शिल्पी के बेटे हैं. उनकी उम्र 37 साल है.

अरुण योगीराज ने 2008 में मैसूर विश्वविद्यालय से अरुण योगीराज ने एमबीए की पढ़ाई की है.

वह कई प्रसिद्ध मूर्तियों को आकार दे चुके हैं. सुभाष चंद्र बोस से लेकर शंकराचार्य तक की मूर्तियां बना चुके है.

उन्होंने शुरुआती दिनों में कॉर्पोरेट में काम किया है लेकिन वह जन्म से ही शिल्पकार थे.

2008 के बाद से उनकी कलात्मकता निखरती गई, उन्होंने कई प्रतिष्ठित मूर्तियां बनाईं, जिन्हें देश भर में पहचान मिली.

उनकी बनाई मूर्तियां इंडिया गेट से लेकर केदारनाथ तक दिखती हैं.