Feb 2, 2024, 12:56 PM IST

झारखंड के 24 साल में 7वां CM, कौन हैं चंपई सोरेन

Abhishek Shukla

अलग झारखंड राज्य के लिए उन्होंने दशकों संघर्ष किया था.

झारखंड मुक्ति मोर्चा में कई बार विभाजन के बाद भी वो शिबू सोरेन के साथ डटे रहे थे. 

2005 में चंपई सोरेन JMM में आए और विधायक बने. वे हमेशा अजेय रहे.

उनकी गिनती ईमानदार नेताओं में होती है.

मुख्यमंत्री बनने से पहले वे परिवहन, आदिवासी कल्याण जैसे मंत्रालय संभाल चुके हैं.

साल 2019 के चुनाव में कोल्हान क्षेत्र में JMM को जीत दिलाने में उनका अहम रोल माना जाता है.

चंपई सोरेन संथाल आदिवासी है, वे आंदोलनकारी रहे हैं.

6 बार से लगातार वह विधायक हैं, उनकी उम्र  69 साल है.

चंपई सोरेन ने 10वीं तक की पढ़ाई की है. वह कोविड महामारी के दौरान खूब चर्चा में रहे हैं.