Jan 27, 2024, 08:10 PM IST

बुक सप्लाई से करोड़ों की फ्लिपकार्ट बनाने वाले बिन्नी बंसल कौन हैं

Kavita Mishra

ई कॉमर्स वेबसाइट के को फाउंडर बिन्नी बंसल ने 16 साल से ज्यादा समय के बाद कंपनी बोर्ड से र‍िजाइन कर द‍िया है.

 ब‍िन्‍नी बंसल ने ई-कॉमर्स कंपनियों को एंड-टू-एंड सॉल्‍यूशन देने के ल‍िए नया स्टार्टअप, OppDoor लॉन्च किया है.

इस बीच आइए जानते हैं कि बुक सप्लाई से करोड़ों की फ्लिपकार्ट बनाने वाले बिन्नी बंसल कौन हैं

बिन्नी बंसल चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है. इस दौरान उनकी मुलाकात सचिन बंसल से हुई. 

उन्होंने 2017 में सचिन के साथ मिलकर करीब 4 लाख रुपये के साथ फ्लिपकार्ट की शुरुआत की थी. जिसपर केवल किताब बेचते थे. 

उन्होंने बेंगलुरू के एक फ्लैट से इसकी शुरुआत की थी और यहां तक कि उन्होंने खुद ने भी डिलिवरी तक का काम भी किया है.

 2017 में कंपनी के ग्रुप सीईओ बन गए. 

जिसके बाद उनका बिजनेस लगातार काफी आगे बढ़ता गया, जिसे साल 2018 में वालमार्ट ने खरीद लिया था.

ब‍िन्‍नी बंसल के नए स्टार्टअप OppDoor को मई 2021 में सिंगापुर में रज‍िस्‍टर्ड कराया गया था.