Feb 3, 2024, 11:24 PM IST

कौन हैं IAS तपस्या परिहार, जिन्होंने रिश्वत देने पहुंचे टीचर की लगा दी क्लास 

Kavita Mishra

2017 बैच की आईएएस अधिकारी तपस्या परिहार की एक बार फिर से चर्चा हो रही है. IAS तपस्या मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला पंचायत सीईओ पद पर तैनात हैं. 

IAS तपस्या ने हाल ही में एक भ्रष्ट शिक्षक को जेल भिजवाने की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. शिक्षक अपनी बहाली को लेकर अधिकारी तपस्या के पहुंचा था, जहां उसने उन्हें 50 हजार रु रिश्वत की पेशकश कर डाली.

आईएएस तपस्या परिहार मूल रूप से मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की रहने वाली हैं.

 आईएएस अफसर तपस्या परिहार की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई केंद्रीय विद्यालय नरसिंहपुर से हुई है. इसके बाद पुणे से लॉ की पढ़ाई की है. 

उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं की है, दूसरे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी.

उन्होंने यूपीएससी 2017 में क्रैक किया था. पहले प्रयास के दौरान तपस्या ने कोचिंग की थी लेकिन सफलता नहीं मिली थी.

उन्होंने यूपीएससी 2017 में क्रैक किया था. पहले प्रयास के दौरान तपस्या ने कोचिंग की थी लेकिन सफलता नहीं मिली थी.

आईएएस तपस्या परिहार की शादी दिसंबर 2021 में हुई थी. उन्होंने आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की है.

शादी के दौरान तपस्या परिहार ने कन्यादान कराने से इनकार कर दिया था. इसके साथ ही कहा था कि मैं कोई दान करने की चीज नहीं हूं.