Apr 30, 2024, 04:54 PM IST

देशद्रोह में हुए थे बर्खास्त, जानें कौन है IPS जीपी सिंह

Anamika Mishra

IPS जीपी सिंह छत्तीसगढ़ पुलिस के पूर्व अधिकारी हैं.

हाल ही में सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) से उन्हों बड़ी राहत मिली है . 

IPS गुरजिंदर पाल सिंह छत्तीसगढ़ कैडर के 94 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. 

IPS जीपी सिंह साल 1998-1999 में इंदौर, मध्य प्रदेश के अतिरिक्त एसपी के रूप में चुने गए थे.

अपने करियर में IPS जीपी सिंह ने कई बाहादुरी वाले काम किए और देश का नाम कोशन किया. 

लेकिन साल 2021 में जीपी सिंह के पुलिस लाइन वाले सरकारी बंगले में छापोमारी हुई जिसमें 10 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति मिली.

 इसके बाद 5 जुलाई 2023 को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.

8 जुलाई की रात को उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया. 

अब कैट ने चार हफ्तों में जीपी सिंह से जुड़े सभी मामलों को सुलझाकर फिर से नौकरी ज्वाइन करने का आदेश दिया है.