Feb 21, 2024, 07:30 AM IST

कौन हैं इकरा हसन जिन्हें अखिलेश यादव ने दे दिया लोकसभा का टिकट

Nilesh

कैराना लोकसभा सीट एकबार फिर से खूब चर्चा में आ गई है और चुनाव भी रोचक होने वाला है

सपा के दिग्गज नेता मुनव्वर हसन और उनकी पत्नी तबस्सुम हसन इसी सीट से सांसद रही हैं

2022 के विधानसभा चुनाव में मुनव्वर के बेटे नाहिद हसन सपा के टिकट पर जीते थे विधानसभा चुनाव

अब लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने मुनव्वर हसन की बेटी इकरा हसन को चुनाव में उतारा है

इकरा हसन लंदन यूनिवर्सिटी से LLM की पढ़ाई करके लौटी हैं और कई सालों से क्षेत्र में सक्रिय हैं

अपने नाम का ऐलान होने से पहले भी इकरा हसन जन संपर्क कर रही थीं और अब वह चुनाव प्रचार भी शुरू करेंगी

अपने भाई नाहिद हसन के खिलाफ कई केस दर्ज होने और उनके जेल जाने के बाद खूब चर्चा में आई थीं इकरा

परिवार के बाकी नेताओं की तुलना में इकरा की छवि अभी तक दागदार नहीं रही है

इससे पहले 2018 के उपचुनाव में इकरा की मां तबस्सुम हसन ने कैराना लोकसभा सीट जीत ली थी