Dec 12, 2023, 02:37 PM IST

कौन हैं कैलाश चौधरी जो बन सकते हैं बीजेपी के सरप्राइज सीएम 

DNA WEB DESK

राजस्थान के अगले सीएम के लिए वसुंधरा राजे से लेकर बाबा बालकनाथ तक के नाम की चर्चाओं के बीच कैलाश चौधरी का नाम सामने आया है. 

आइए जानते हैं कौन है बीजेपी का यह फायरब्रांड नेता जिसे पार्टी राज्य का मुख्यमंत्री बनाने के बारे में सोच रही है.

जैसलमेर-बाड़मेर सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को भी बीजेपी विधायक दल की बैठक में बुलाया गया है. 

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है जिसके बाद से उन्हें भी सीएम बनाए जाने की चर्चा है.

हालांकि, कैलाश चौधरी को लेकर बीजेपी सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि उन्हें डिप्टी सीएम का पद भी दिया जा सकता है. 

कैलाश चौधरी की छवि फायरब्रांड नेता के तौर पर है और वह कई बार विवादित बयानों की वजह से भी चर्चा में रहे हैं.  

राजस्थान के पर्यवेक्षक बनाए गए राजनाथ सिंह प्रदेश में पहुंच चुके हैं और शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी.

पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह राजस्थान में भी मध्य प्रदेश की तर्ज पर दो डिप्टी सीएम की नियुक्ति कर सकते हैं.

PM मोदी और बीजेपी की रणनीति प्रदेश के जातीय समीकरणों के साथ लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी फैसला लेने की है.