Dec 6, 2023, 11:18 AM IST
इंदिरा के करीबी, दलबदल के पहले दोषी, कौन हैं मिजोरम के नए सीएम लालदुहोमा
DNA WEB DESK
लालदुहोमा, मिजोरम के नए मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सिक्योरिटी इंचार्ज रहे हैं.
लालदुहोमा प्रशासक से लेकर राजनेता तक की भूमिका में हमेशा सफल रहे हैं.
वे मिजोरम के सीएम ऑफिस में पांच साल तक नौकरी कर चुके हैं.
लालदुहोमा की अगुवाई वाले जेडपीएम ने मिजोरम में प्रचंड बहुमत हासिल की है.
मिजोरम में ZPM को कुल 27 सीटें मिली हैं.
ऐसा पहली बार हो रहा है जब 3 दशक बाद कोई नया व्यक्ति सीएम बना है.
उन्हें साल उन्हें 1988 में दल बदल कानून के तहत आयोग्य घोषित किया गया था.
इस कानून के तहत वे पहले दोषी थे.
Next:
5,000 औरतें, सैकड़ों किन्नर, रहस्यमयी था इस बादशाह का हरम
Click To More..