May 25, 2023, 11:45 AM IST

ये हैं बांगड़ी गांव की मुद्रा गैरोला, जो बनने जा रही हैं IAS, पढ़ें इनकी कहानी

DNA WEB DESK

UPSC सिविल सर्विसेज 2022 में उत्तराखंड की मुद्रा गैरोला ने कमाल किया है.

उन्होंने पूरे देश में 53वीं रैंक हासिल की है. 

मुद्रा कर्णप्रयाग की रहने वाली हैं, उनके गांव का नाम बांगड़ी है. 

बीते साल भी UPSC 2021 परीक्षा उनकी 165 वीं रैंक आई थी.

वह हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पुलिस एकेडमी में IPS की ट्रेनिंग कर रही हैं.

मुद्रा गैरोला ने मुंबई से डेन्टल की पढ़ाई की है. 

मुद्रा गैरोला ने मुंबई से डेन्टल की पढ़ाई की है. 

वह पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही हैं. उन्होंने MDS भी किया है.

इन्होंने अधिकारी बनने का फैसला किया और यूपीएससी में शोहरत हासिल की.

कैसी लगी इनकी कहानी?